Rajasthan में फसलें हुई खराब, Farmer परेशान, Compensation अब तक नहीं मिला, कौन जिम्मेदार?

  • 15:28
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2025

 राजस्थान (Rajasthan) में पिछले दिनों बाढ़ और ओलावृष्टि ने खरीफ की फसलों को खासा प्रभावित किया । ऐसे में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इक्कीस जिलों के किसानों को कृषि अनुदान वितरण करने की मंजूरी दी है जिसमें करीब प्रदेश के पाँच हज़ार आठ सौ सत्तानवे गाँव को अभाव घोषित किया गया है । आपको बता दे की इनमें बूंदी जिले के कई गाँव शामिल है जहाँ पर बाढ़ और अतिवृष्टि का असर देखने को मिल रहा है । सरकार के इस बड़े फैसले के बाद । एनडीटीवी की टीम पीड़ित किसानों के बीच पहुँची और किसानों से सरकार के फैसले को लेकर जानकारी ली । 

संबंधित वीडियो