Don vs Don: फेमस पंजाबी सिंगर तेजी काहलों पर कनाडा में हमला हुआ है. दावा किया गया कि सिंगर पर फायरिंग हुई है. राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा पर इस गोलीबारी का इल्जाम लगा है. गैंग ने खुद एक पोस्ट कर तेजी काहलों गोली चलाने की जिम्मेदारी ली है. साथ ही गैंग ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने ये हमला किया. चलिए बताते हैं फेसबुक पोस्ट में क्या कहा गया है. #RohitGodaraGang #SingerFiring #LawrenceBishnoi #GangWar #Extortion #OrganizedCrime #CrimeNews #RajasthanCrime #PunjabGangsters #BollywoodThreat #TopNews #Don