राजस्थान के कोटपूतली से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां कुछ दबंगों ने एक दंपति को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर क्या थी इस हमले की वजह? दबंगों की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि वे सरेआम लोगों को पीट रहे हैं? #KotputliCrime #CoupleBeaten #RoadsideAttack #ViralVideo #RajasthanCrime #PublicAssault #LawAndOrder #PoliceInvestigation #BreakingNews #TopNews #MobViolence #DomesticViolence