सफाई कर्मचारी की बेटी खेलेगी एशियन यूथ गेम्स, बढ़ाया शहर का मान

  • 1:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2025

जालोर के सफाई कर्मचारी यशपाल कठारिया की बेटी हर्षिता कुमारी (16) भारत का प्रतिनिधित्व एशियन यूथ गेम्स में करेगी। बहरीन में 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होने वाले इस खेल में म्यू थाई (Muay Thai) के लिए देशभर से सिर्फ 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें हर्षिता भी शामिल हैं। #HarshitaKumari #JalorePride #MuayThai #AsianYouthGames #Bahrain2024 #IndianAthlete #SportsIndia #Inspiration #YouthSports #RajasthanNews #BreakingBarriers #SweeperDaughter

संबंधित वीडियो