Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं से किडनैप किए गए हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई है। डेनिस का अपहरण दीपक मालसरिया गैंग ने किया था, जिसमें दो गैंगस्टर की मौत हो चुकी है।