धौलपुर (Dholpur) के जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु संस्थान में शनिवार रात को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक मां अपने 6 महीने के बच्चे को छोड़कर फरार हो गई. इस घटना से अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बच्चे को संरक्षण में लेकर तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया. बच्चे की मां की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस रातभर जुटी रही.