डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के बिछीवाड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ये युवक अवैध रूप से सोना और कैश लेकर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर (Rajasthan-Gujarat Border) पर जा रहे थे. पुलिस ने तीनों को रुकवाकर उनकी तलाशी ली, जिसमें 1 किलो 478 ग्राम सोना और 22 लाख 49 हजार 817 रुपए नकद बरामद हुए. युवक सही जवाब नहीं दे सके, इसलिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सिरोही के चंदू लाल, तेजाराम और अशोक कुमार के रूप में हुई है.