Kishangarh branch of Ajmer Central Cooperative Bank: अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की किशनगढ़ शाखा में हुआ 4.95 करोड़ रुपये का गबन सिर्फ एक वित्तीय धोखाधड़ी नहीं, बल्कि बैंकिंग सिस्टम की खामियों की परतें खोलता है. जिसका आरोपी कोई और नहीं बल्कि शाखा का पूर्व प्रबंधक रिषभ शर्मा ही निकला, जिसे अब पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है.17 फरवरी 2025 को अजमेर स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय के कंप्यूटर सिस्टम ने अलर्ट दिया कि किशनगढ़ शाखा में तय सीमा से ज्यादा नकदी रखी जा रही है. मामला सामान्य नहीं लगा, जिसके बाद तुरंत जांच कमेटी बनाई गई. #BankFraud #KishangarhScam #AjmerBank #CooperativeBank #RishabhSharma #BankingFraud #FinancialCrime #RajasthanPolice #JaipurArrest #ScamExposed