राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के पहले दिन ही अजमेर के एक परीक्षा केंद्र पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर शीट में परीक्षा की तारीख 19 सितंबर 2024 की जगह 19 फरवरी 2025 अंकित मिली, जिससे अभ्यर्थी काफी भ्रमित हुए। कुछ शीट्स में तो स्केच पेन से गलतियों को सुधारा गया था। वहीं, डूंगरपुर और कोटा जैसे अन्य शहरों में परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। कोटा में भी 63 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है, जहां बायोमेट्रिक जांच और सघन चेकिंग के बाद ही एंट्री मिल रही है