बीते कुछ वर्षो से सीमाओं से लेके कारोबार,खेत खलियान से लेकर सेहत पर सबसे ज्यादा संकट बैदा कर रहा है तो वो है चीन. जहाँ से कोरोना बीमारी की शुरुआत हुई जिसकी वजह से लाखों लोगों की जान चली गयी. वही अब सस्ते चीनी उत्पादो ने तो दुनिया भर के बाज़ारो को बेज़ार कर रखा है. इन दिनों राजस्थान की मंडियों में भी एक चीनी उत्पाद है जिसने किसानो का जीना मोहाल कर रखा है. और वह है चीनी लहसुन. वही व्यापारी चीन के लहसुन का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बैन के बावजूद ये कैसे आ रहा है.