राजस्थान (Rajasthan) अपनी संस्कृति और धरोहरों के लिए पूरी दुनिया में एक अलग पहचान रखता है. ऐसे ही धरोहरों में एक नाम आता है के किले का के दुर्ग को विश्व विरासत में शामिल करके विशेष दर्जा दिया गया. लेकिन ये विरासत अतिक्रमण का दंश झेलने को मजबूर है. और इस वजह से इसके विश्व विरासत के तमगे पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. दुर्ग पर किसी भी तरीके के निर्माण सामग्री ले जाने पर रोक लगी हुई है. लेकिन बावजूद इसके से किले पर व्यावसायिक और मकान बनाने का सामान ले जाया जा रहा है.