Flood Alert: राजस्थान में मानसून की सक्रियता आफत बनकर बरस रही है. सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद हालात भयावह हो गए हैं।शहर से लेकर गांव तक चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें दरिया बन चुकी हैं, हाईवे टूट गए हैं और घरों में बाढ़ का पानी घुसने से लोग बेबस नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे रिहायशी इलाके भी जलमग्न हो गए हैं