जयपुर में 'द बुर्ज' क्लब एक नए विवाद में घिर गया है। गरबा आयोजन के नाम पर यहाँ शराब पार्टी और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे हिंदू संस्कृति के खिलाफ एक साजिश बताया है। वायरल वीडियो में पार्टी में शराब परोसी जाती और आपत्तिजनक डांस करते लोग दिख रहे हैं। हिंदू संगठनों का आरोप है कि 'फेक वेडिंग' नाम के एक इवेंट की आड़ में यह सब हो रहा था, जो भारतीय संस्कृति का अपमान है। उन्होंने पुलिस से क्लब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।