Holi Special: भारत जिसकी पहचान उसकी त्यौहारों के साथ सांस्कृतिक विरासतों से है वहीं हर त्यौहार का अपना एक मज़ा है होली का त्यौहार वैसे तो रंग गुलार और होली के हुडदंग के रूप में जाना जाता है लेकिन हमारी परंपरागत कलाओं की बात करें तो कुछ और है । हिंदू धर्म के आराध्य देवों राम लक्ष्मण, शिव पार्वती और कृष्ण राधा के गीतों को फाल्गुन के महीने में जोशीले अंदाज में चंग की ठाप और ढोल मंजरों के साथ गाए जाने की ये कला आज भी अपना खास महत्व रखती है । जिसमें बुजुर्ग और युवाओं के साथ बच्चे भी अपनी कला का प्रदर्शन करते नज़र आते हैं । #holispecial #holi2025 #tonk #latestnews #viralvideos #rajasthan #Fagan #fag