अनूपगढ़ में भीषण सड़क हादसा परिवार के 6 लोगों की मौत

  • 1:15
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2024
 Anoopgarh Accident: अनूपगढ़ (Anoopgarh) में 26 अप्रैल को सड़क हादसे (Road Accidents) में 6 लोगों की मौत हो गई. किकरवाली गांव (Kikarwali village) से एक क्रूजर गाड़ी में 7 लोग गांव 87 जीबी शोक कार्यक्रम में गए थे. वापस लौटते समय रायसिंहनगर के सलेमपुर मार्ग पर क्रूजर ट्रक को ओवरटेक करने लगा. उसी दौरा क्रूजर ट्रक के पीछे से घुस गई. हादसा इतना भंयकर था कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए. 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

संबंधित वीडियो