District Hospitals: बेहतर चिकित्सा सेवा को लेकर राज्य सरकार की कोशिश के बावजूद बालोतरा जिले के समदडी में पुराने भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालन हो रहा है. भामाशाहों ने करीब साल-1960 में स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया था. बाद में भामाशाहों और सरकार ने भवन में नए ओपीडी, महिला वार्ड भी बनाया. लेकिन पुराने भवन की कोई सुध नहीं ली. जिससे पुराने भवन में बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. जर्जर छत से पानी का रिसाव होता है. ऐसे में मरीजों और अस्पताल प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पिछली सरकार के कार्यकाल में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मंजूरी मिली थी. नया भवन बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन ठेकेदार ने अभी अन्य संसाधनों की सप्लाई नहीं होने से काम अधूरा है।