Intelligence Bureau Raid in Deeg: डीग जिले के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम ने एक युवक को डिटेन किया है. पहाड़ी थाने के गांव गंगौरा से कासिम को डिटेन कर पूछताछ के लिए ले जाया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश की खुफिया एंजेसियां जगह-जगह दबिश दे रही है. इसके तहत जासूसी के आरोप में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वहीं, कल (24 मई) देर शाम को इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने गंगौरा गांव में में दबिश दी. इसके पीछे उसके पाकिस्तान जाने को वजह बताया जा रहा है. #intelligencebureau #ibraidindeeg #rajasthan #latestnews #pkistani