Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के बाद हुए भीषण अग्निकांड में कुल 14 लोगों की मौत हुई. हादसा ऐसा था कि शव के जले हुए अवशेष को पोटली में ले जाना पड़ा था. फिलहाल बाकी शव में सिर्फ दो पहचान होना अभी बाकी है. आज दो और लोगों पहचान हो गई है. लापता लोगों की सूची में शामिल रिटायर्ड आईएएस करणी सिंह(IAS Karni Singh) की जयपुर अग्निकांड में मौत की पुष्टि शनिवार को हो गई.