Love Affair case: प्रेमिका की चाहत में एक बेटे ने अपने पिता को मरवाने की ही साजिश रच दी. इस करतूत में उसका साथ प्रेमिका और 2 दोस्तों ने भी दिया. जानकारी के मुताबिक, पिता आरोपी बेटे के प्रेम प्रसंग से राजी नहीं था. ऐसे में पिता को रोड़ा मानकर उन्हें रास्ते से हटाने के लिए बेटे ने योजना बनाई. उन्हें मरवाने के लिए गोली चलवाई. गनीमत यह रही कि पिता बाल-बाल बच गए. #jaipurnews #rajasthannews #viralvideo #breakingnews #jaipurcrime #crimenews #rajasthancrime