Jaipur News: Türkiye को बड़ा झटका, Jaipur के व्यापारियों ने किया बहिष्कार

Jaipur News: जयपुर के संगमरमर व्यापारी आभूषण विक्रेता भी तुर्किया के बहिष्कार में शामिल हो गए है । शहर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के संगमरमर व्यापारियों ने तुर्की के साथ हर तरह के व्यापारिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया है । भारत तुर्की से सेना और बिना फिनिशिंग वाले आभूषण भी आयात करता है । ऐसे में तुर्की से आयात बंद करने का फैसला कड़ा संदेश है । पहलगाम हमले को लेकर नाराजगी और भारत का ऑपरेशन सिंदूर अब केवल पाकिस्तान तक सीमित नहीं है । #jaipur #latestnews #virlvideo #turkiye #rajasthan

संबंधित वीडियो