Jaipur News : ऊर्जा सेक्टर में निवेश की अपार संभावना-Heeralal Nagar | Latest News | Rajasthan

  • 4:57
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2024

Jaipur News : जयपुर में ऊर्जा विभाग की प्र summit का आयोजन किया गया है । समिट के दौरान तीस कंपनियों ने साढ़े छह लाख करोड़(Six lakh crores) से ज्यादा का करार पर साइन किया है । वहीं Ndtv से खास बातचीत में ऊर्जा मंत्री Heeralal Nagar ने राजस्थान में बिजली की हालत पहले से बेहतर होने का दावा किया है । मंत्री ने कहा है कि अगले दो साल में किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

संबंधित वीडियो