Jaipur News: जयपुर में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जहां बिजनेसमैन(businessman)के घर में घुसकर नौकर ने 25 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। इस दौरान नौकर ने मालकिन का गला दबाया और दीवार में सिर मारकर घायल कर दिया।