जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर राजस्थान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. सांगरिया विधायक पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़े हुए हैं, जिन्हें नीचे उतारने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. लोगों को डिटेन किया जा रहा है. नारेबाजी हो रही है. भीड़ पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द स्थिति को काबू करना चाहती है. लेकिन प्रदर्शनकारी युवा पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. #Jaipur #ShaheedSmarak #YouthCongress #Protest #RajasthanPolice #Lathicharge #SangariaMLA #PoliceBarricading #Detention #Sloganeering #WaterCannon #Protesters #YouthMovement #RajasthanNews #LawAndOrder #PoliceAction #PoliticalProtest #JaipurNew