मखमली रेत के ऊंचे धोरों से लेकर लग्जरी टेंट सिटी तक, जैसलमेर इन दिनों देश-विदेश के सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है। इस विशेष रिपोर्ट में देखिए कैसे थार का रेगिस्तान एडवेंचर, लोक संस्कृति और आधुनिक सुख-सुविधाओं के संगम से चमक उठा है।