Rajasthan News: जैसलमेर जिले के छोड़िया गांव के पास लुणेरी तालाब में शनिवार को 6 कुरजा प्रवासी पक्षियों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई. जबकि 2 अन्य पक्षी बीमार हालत में मिले. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों के शव और बीमार पक्षियों को पशु चिकित्सालय भेजा. बीमार पक्षियों का इलाज किया जा रहा है, जबकि मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम कर जांच की जाएगी. डीएफओ आशुतोष ओझा ने बताया कि इन पक्षियों में बर्ड फ्लू की जांच की जाएगी. जिले में इस समय बड़ी संख्या में प्रवासी कुरजा पक्षी तालाबों पर ठहरे हुए हैं. #RajasthanNews #Jaisalmer #MigratoryBirds #DemoiselleCranes #BirdFluTesting #ForestDepartment #WildlifeConservation #KurjaBirds #VeterinaryCare #EnvironmentalAwareness