Jaisalmer News: थार के रेगिस्तान का जुड़ाव रेल मार्ग से अब गुजरात के रास्ते दक्षिणी भारत से होगा. लंबे वक्त से अटके जैसलमेर-भाभर रेललाइन प्रोजेक्ट के लिए रेल मंत्रालय ने सर्वे की स्वीकृति दे दी है. 380 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के सर्वेक्षण कर डीपीआर के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति दी है. इस परियोजना में क्या कुछ खास होगा. और इसका फायदा जैसलमेर को कैसे मिलेगा. देखिए हमारी इस रिपोर्ट में. #JaisalmerNews #latestnews #viralvideos #topnews #rajasthan