Kita and Barodagaon के बिच धमाके से दहला Jaisalmer 40 km तक गूंजी आवाज

  • 5:54
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2024

जैसलमेर (Jaisalmer ) से बड़ी खबर है. यहां गुरुवार की दोपहर एक तेज धमाका होने से दहशत का माहौल हो गया. धमाके की आवाज 40 किलोमीटर तक की एरिया में लोगों को सुनाई दी. सदर थाना क्षेत्र के किता व बड़ोडागाव (Barodagaon) के बीच आसमान से कुछ गिरने की सूचना मिल रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच रही है. अभी तक इस धमाके की आवाज व आसमान से गिरी वस्तु को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है. हालांकि, देखने में ड्रोन (Drone) जैसी प्रतीत हो रही है.

संबंधित वीडियो

kulpati_raj_
2:48
सितंबर 16, 2025 18:43 pm IST