जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लोकप्रिय पर्यटन स्थल डल झील (Dal Lake) में कश्मीरी संस्कृति (Kashmiri Culture) और परंपरा का आइना रहे शिकारे (Shikara) अब घटते जा रहे हैं. वजह कई हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जब पर्यटन (Tourism) बढ़ रहा है तो शिकारों की संख्या क्यों घट रही है? क्या बदले हालात में सामने आई चुनौतियां शिकारों पर भारी पड़ रही है? देखिए श्रीनगर (Srinagar) से NDTV की खास रिपोर्ट.