राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आरही है. जहां पति-पत्नी और उनके दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली. एक ही परिवार के 4 मेंबर्स की आत्महत्या (Suicide) से हर इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला गंगधार के जैत खेड़ी का है. पति -पत्नी की पहचान जेता खेड़ी निवासी नागु सिंह और संतोष बाई के तौर पर हुई है. चारों शव पोस्टमार्टम (Post Mortem) हेतु ले गए चोमेहला सीएचसी ले जायेगा. सूचना के बाद एसपी रिचा तोमर भी मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.