Rajasthan News: झुंझुनूं में गैंगवॉर के बाद एक और खूनी खेल की तैयारी है. हरियाणा का हार्डकोर बदमाश वीरेंद्र गोठड़ी बड़ी साजिश रच रहा है. खेतड़ी पुलिस ने हथियारों से लैस उसके 6 गुर्गों को धर-दबोचा है. आरोपियों के पास 12 बोर गन के 8 और पिस्टल के 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बदला लेने की प्लानिंग कबूली है. गोठ़ड़ी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. करीब साढ़े आठ साल बाद वीरेंद्र गोठड़ी फिर से गैंगवार करने वाला था. लेकिन गैंगवार होने से पहले ही पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों को खत्म कर दिया. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि गैंग के निशाने पर कौन था, पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है. #rajasthannews #jhunjhununews #breakingnews #rajasthanhindinews #crimenews #latestnews