Jodhpur: जेल में बलात्कार के आरोपी ने की किया Suicide, थाने के बाहर बैठे आरोपी के परिजन

  • 5:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2024

Rajasthan Crime News: जोधपुर(Jodhpur) के डेचू(Dechu) में जेल में बंद बलात्कार(rape) के आरोप ने खुदखुशी(suicide) कर ली. आरोपी को पुलिस(police) हवालात की जगह कमरे में रखा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक देर रात को रुमाल से पुलिस थाने में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को सुबह जानकारी मिली और खबर मिलते ही अफरा तफरी का माहौल था हर जगह आनन फानन में आरोपी को अस्पताल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया है.

संबंधित वीडियो