Kapil Dev: जयपुर में आयोजित PGTI टूर के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने NDTV से विशेष बातचीत की. क्रिकेट मैदान पर अपनी अद्भुत उपलब्धियों के लिए मशहूर कपिल देव अब गोल्फ के भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वर्तमान में PGTI के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. बता दें, युवराज संधू, वीर अहलावत और मनु गंडास सहित घरेलू नियमित खिलाड़ी मंगलवार को रामबाग गोल्फ क्लब में 1 करोड़ रुपये के जयपुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के शुरू होने पर सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) कार्यक्रम में 126 पेशेवर शामिल होंगे #kapildev #rajasthan #jaipuropengolftournament #pgti