करौली (Karauli) में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान वन विभाग के दस्ते पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. यह घटना डूंगर पोछड़ी के पास सांकड़ा गांव में हुई, जहां बुधवार रात वन विभाग की टीम अवैध खनन को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही थी. हमले में सहायक वनपाल पिंटी सिंह (Assistant Forest Officer Pinti Singh) और वनरक्षक अर्जुन कुमार (Forest Guard Arjun Kumar) घायल हो गए. माफियाओं ने वन विभाग के दस्ते पर लाठी-डंडों से हमला किया, सरकारी जीप में तोड़फोड़ की और एलटी मशीन को छुड़ा लिया. घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, और वन विभाग ने फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.