Karni Sena Protest: गोगामेड़ी को गोली मारने वाला आरोपी निकला सेना का जवान!

  • 1:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2023
Karni Sena Protest: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Karni Sena Chief) सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के तार महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) से जुड़ रहा है. शूटरों में शामिल एक आरोपी जिला के दौंगड़ा जाट गांव (Dungra Jaat) का निवासी है. शूटर नितिन (Nitin) फौजी फिलहाल आर्मी (Army) में सेवा दे रहा है. फौजी अलवर (Alwar) में पोस्टिंग है बताया जा रहा है कि आरोपी नितिन 2 दिनों की छुट्टी पर घर आया था.

संबंधित वीडियो