Kota News : संभाग के सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस(MBS) के आई डिपार्टमेंट(Eye Department) के ऑपरेशन थिएटर(Operation Theater) में सांप पहुंच गया, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. मरीजों का ऑपरेशन वहां पर होना था. इसके पहले ही चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ और अन्य कार्मिक सहम गए.