Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ ज़िले में बोरवेल में गिरी लगभग तीन साल की बच्ची चेतना को बचाने के प्रयास जारी हैं. बच्ची को बोरवेल में गिरे 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है. सोमवार (23 दिसंबर) की दोपहर को चेतना अपने घर के परिसर में ही खेलते समय एक बोरवेल में गिर गई थी. #ChetnaRescue #KotputliBorewell #RajasthanNews #ChildInBorewell #BorewellAccident #RescueOperation #JaipurDivisionNews #BorewellSafety #NDRFTeam #LiveRescueUpdates