Lawrence cousin brother interview : 'वो Bhagat Singh बनना चाहता था' लॉरेंस चचेरे भाई ने खोले राज़!

  • 16:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024

Lawrence Bishnoi Brother Ramesh Bishnoi Interview: मुंबई में एनसपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई लगातार चर्चा में बना हुआ है. उसे लेकर बयान बाजियां भी हो रही हैं. इस बीच लॉरेंस (Lawrence Bishnoi Brother Interview) के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई से NDTV ने बातचीत गैंगस्टर के बारे में कुछ ऐसी बातें साझा कीं, दिनको शायद ही कोई जानता होगा. रमेश बिश्नोई ने ग्राउंड लेवल पर आकर उनसे बात करने के लिए NDTV का धन्यवाद अदा दिया. उन्होंने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस का हाथ होने की बात कर कहा कि ये जांच के बाद ही साफ होगा.

संबंधित वीडियो