लॉरेंस गैंग के शूटर प्रदीप शुक्ला और ऋषभ को 2 साल की सजा, जानें पूरा मामला

  • 2:58
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2025

Club Firing Jaipur: देश में अपराध का नया चेहरा बने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े किसी आरोपी को पहली बार जयपुर में सजा सुनाई गई हैं। जयपुर महानगर प्रथम एडीजे कोर्ट संख्या 4 के जज रविकांत जिंदल ने दोनों शूटर को 2- 2 साल की सजा सुनाई हैं। अदालत ने लॉरेंस गैंग के दो शूटर प्रदीप शुक्ला और ऋषभ को पुलिस की गिरफ्त से भागने, भागने के दौरान पुलिस की पिस्टल हथिया कर फायरिंग करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में दोषी पाया हैं. #LawrenceBishnoi #JaipurNews #CrimeStory #CourtUpdate

संबंधित वीडियो