Lok Sabha Election 2024: शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी पर अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) और जनजाति (Tribe) की सबसे बड़ी दुश्मन होने का लगाया आरोप. अबकी बार 400 पार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा 400 पार आरक्षण (Reservation)समाप्त का भ्रम फैलने के कांग्रेस के दुष्प्रचार पर हमलावर हुए मंत्री.