Lok Sabha Election Result 2024: भारत आदिवासी पार्टी क्यों है इतनी मशहूर

Rajasthan: Banswara Dungarpur से 32 साल के राजकुमार रोत दो लाख से अधिक मतों से सांसद चुने गए हैं. उनके सामने महेंद्रजीत मालविया (MahendraJeet Malviya) के रूप में चुनौती थी .पहले Congress और फिर BJP में शामिल हुए मालविया के पीछे तीस साल का राजनीतिक वर्चस्व था. लेकिन भारतीय आदिवासी पार्टी का प्रभाव लगातार इस इलाके में रहा है.

संबंधित वीडियो