जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों और सेना (Army) के जवानों के बीच बीते दो-तीन दिनों से मुठभेड़ जारी है. 13 सितंबर से शुरू हुए इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल, मेजर जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहीद हो गए थे. जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी तीन आतंकियों को ढेर किया. अब इस एनकाउंटर (Encounter) से राजस्थान (Rajasthan) के एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में चल रहे मुठभेड़ के दौरान चूरू जिले का जवान योगेश कुमार ने मातृभूमि की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनकी शहादत की खबर सामने आते ही चूरू में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.