प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में किसान जयपुर के 22 गोदाम पर एकत्रित हुए हैं। किसान महापंचायत के माध्यम से अन्नदाता अपनी प्रमुख मांगों जैसे- एमएसपी (MSP) पर गारंटी कानून, कृषि भूमि की सुरक्षा, खेतों के लिए पानी की उपलब्धता और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।