राजस्थान Congress प्रदेश अध्यक्ष पर मंत्री सुरेश सिंह रावत का तीखा हमला

  • 4:29
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2025

Rajasthan politics: राजस्थान की सियासत में आए दिन पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर हमला करते रहते हैं. इसी बीच जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस को राम के नाम से ही चिढ़ है. राजस्थान और मध्यप्रदेश के मध्य नदी जोड़ो परियोजना में राजस्थान के शब्द से "रा" और मध्यप्रदेश के शब्द से "म" लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान की 40 प्रतिशत जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है. #RajasthanPolitics #SureshSinghRawat #CongressAttack #RiverLinkingProject #BJP #RamControversy #BhajanLalSharma #NarendraModi #WaterSupplyProject #PoliticalConflict #RajasthanNews

संबंधित वीडियो

1130pm_jaipur_raj
15:18
अक्टूबर 30, 2025 14:10 pm IST