Bundi में Monsoon का कहर, Chandrabhaga River के उफान से गांवों में तबाही | Flood Alert | Heavy Rain

  • 9:18
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2025

राजस्थान में मॉनसून ने एक बार फिर कहर बरपाया है, खासकर बूंदी जिले में हालात बद से बदतर हो गए हैं। भारी बारिश के बाद चंद्रभागा नदी उफान पर है, जिससे सतूर और बड़ोदिया गांवों में भारी तबाही हुई है। गांव के घरों, गलियों और खेतों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को जान बचाने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ा। किसानों की मक्का, सोयाबीन, उड़द और सब्जियों की तैयार फसलें पानी में डूब गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। 

संबंधित वीडियो