राजस्थान में मॉनसून ने एक बार फिर कहर बरपाया है, खासकर बूंदी जिले में हालात बद से बदतर हो गए हैं। भारी बारिश के बाद चंद्रभागा नदी उफान पर है, जिससे सतूर और बड़ोदिया गांवों में भारी तबाही हुई है। गांव के घरों, गलियों और खेतों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को जान बचाने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ा। किसानों की मक्का, सोयाबीन, उड़द और सब्जियों की तैयार फसलें पानी में डूब गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।