Mr. Rajasthan 2023: कौन हैं मिस्टर राजस्थान का खिताब जीतने वाले अंश वालिया?

  • 4:21
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2024
मिस्टर राजस्थान (Mr. Rajasthan) का खिताब जीत कर अंश वालिया (Ansh Walia ) मुंबई (Mumbai) से लौट कर हनुमानगढ़ (Hanumangarh) पहुंचे. जहां अंश वालिया का शहर के लोगों ने कई जगह स्वागत किया. परिजनों और मित्रों ने अंश व उनके पिता उमंग वालिया का मुँह मीठा कर बधाई दी. इस दौरान अंश वालिया ने NDTV की टीम से बातचीत की.आईये सुनते हैं उनका क्या कहना था.

संबंधित वीडियो