Religion Conversion, निकाह, तेजाब अटैक, Tonk में 5 युवकों ने Hindu लड़की को...!। Rajasthan Top News

  • 9:55
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2025

Tonk News: राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम को साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई. जिले के जेल रोड स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. यह बवाल कोचिंग संचालक के जरिए एक नाबालिग छात्रा के साथ पिछले एक महीने से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद हुआ. इतना ही नहीं उन्होंने छात्रा पर तेजाब डालने और अपहरण करने की धमकी भी दी थी. इसके बाद छात्रा ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. #TonkNews #CommunalTension #CoachingCenterViolence #RajasthanCrime #MolestationCase

संबंधित वीडियो