Nagaur Fraud: नागौर में एक महिला तांत्रिक क्रिया के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हो गई है। आरोपियों ने महिला को घर में प्रेतात्मा का साया बताकर मौत का डर दिखाया और उससे 21.5 तोला सोना और 6 लाख रुपये ठग लिए। इसमें से 3 लाख रुपये का भुगतान ऑनलाइन करवाया गया। पीड़ित परिवार ने अब न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं। इस बड़ी ठगी ने इलाके में सनसनी फैला दी है।