National-Level Skater: वर्तमान दौर में जहां बच्चे मोबाइल व टीवी पर कार्टून देखने की जिद्द करते हैं, यही नहीं बच्चे नए-नए वीडियोज व रिल्स बनाने का काम करते है. जहां एक तरफ बच्चे आज के समय मे बढ़ते प्रचलन में खेलो से दूर होते जा रहे है.वहीं पाली के पनव बोहरा इन सभी से काफी दूर है. मोबाइल, टीवी व इंटरनेट से पनव का कोई सरोकार नहीं है. मात्र 6 साल की उम्र में पनव को जुनून है तो बस स्केटिंग करने का जिसके लिए पनव सुबह 3 बजे उठकर दौड़ लगाने के साथ शारीरिक व्यायाम करता है. पनव जब पहियों को पैरों में बांधकर मैदान में उतरता है और दौड़ लगाता है तो हर कोई बस देखता रह जाता है.