Rajasthan News: कोटा के जवाहर नगर इलाके में बने जिस हॉस्टल में बिहार निवासी कोचिंग स्टूडेंट हर्षराज शंकर ने सुसाइड किया था, वो अब पूरी तरह खाली हो चुका है. सुसाइड के घटनाक्रम के बाद यहां रहने वाले सभी स्टूडेंट्स 'डर' से हॉस्टल छोड़कर चले गए हैं. इस वजह से 28 कमरे वाला यह हॉस्टल अचानक वीरान हो गया है. NDTV राजस्थान के संवाददाता ने बुधवार को मौके पर जाकर इस स्थिति का जायजा लिया है और हॉस्टल संचालक से बातचीत भी की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?