Nirmal Shekhawat नेत्रहीनों के जीवन में कैसे बन रही है रोशनी?

 Sikar News: कुछ करने की इच्छा शक्ति अगर हो तो कोई भी कमजोरी का मुश्किल आसान रास्ता नहीं रोक सकती और इसी की मिसाल पेश कर सकती है सीकर की रहने वाली निर्मल शेखावत, निर्मला पिछले दस सालों से । नेत्रहीनों की जीवन में रोशनी का रंग भरने का काम कर रही है । नेत्रहीनों बच्चों को पढ़ाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने लायक बनाने का काम कर रही है । क्या है निर्मला की कहानी और कैसे इन बच्चों के लिए काम कर रही है देखिए इस रिपोर्ट में ।

संबंधित वीडियो